किरोड़ी मीणा का गहलोत सरकार और कांग्रेस पर बड़ा हमला, ‘लालसोट में किसानों की जमीन हो रही कुर्क, अब मुख्यमंत्री क्यों हैं मौन’: राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का गहलोत सरकार पर जोरदार हमला, किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर घेरा, किरोड़ी लाल मीणा का ट्वीट- ’10 दिन में किसानों का कर्ज़ माफ करने का झूठा वादा कर राजस्थान में सत्ता में आई कांग्रेस को लालसोट (दौसा) के उन दर्जनों किसानों से मांगनी चाहिए माफी, जिनकी ज़मीन बैंक करने जा रहा है कुर्क’ किरोड़ी लाल मीणा ने लिखा कि, ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस मामले में क्यों हैं मौन?, किसानों के साथ छल करने में माहिर कांग्रेस को अन्नदाता की उन्नति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की ओर से उठाए जा रहे कदम भी नहीं आ रहे हैं रास, झांसेबाज कांग्रेस किसानों को गुमराह कर रही है कोरी राजनीति’ दरअसल राजस्थान में कांग्रेस ने चुनाव पूर्व दावा किया था कि सरकार बनी तो 10 दिन में किसानों का कर्जा होगा माफ, लेकिन दौसा के समाचार पत्रों में प्रकाशित बैंकों के नीलामी इश्तेहार देखकर अब किसानों में है असंतोष, दौसा जिले के उपखंड अधिकारी लालसोट के कार्यालय से यह इश्तेहार हुआ है जारी, इस पर्चे में 16 किसानों का है नाम, पंजाब नेशनल बैंक की शाखा श्योसिंहपुरा से कृषि कार्य हेतु लिए गए ऋण का समय पर भुगतान नहीं करने के कारण किसानों की चल अचल संपत्ति को कुर्क करने का है फरमान, अब इसको लेकर किरोड़ी मीणा ने गहलोत सरकार पर साधा है निशाना
RELATED ARTICLES