तेजप्रताप ने राम के बाण से भाजपा पर साधा निशाना तो उपमुख्यमंत्री बनते ही तेजस्वी ने किया ये बड़ा एलान: बिहार में हुए बड़े सियासी खेला के बाद आरजेडी खेमे में है जबरदस्त उत्साह का माहौल, नीतीश कुमार के नेतृत्व में तेजस्वी यादव के डिप्टी सीएम बनने और बीजेपी के सत्ता से बेदखल पर तेजस्वी यादव के बड़े भाई और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘भाजपा पर श्रीराम जी ने किया है इतना बड़ा प्रहार कि भाग गई है भारतीय जनता पार्टी, भगवान राम ने भाजपा के ऊपर छोड़ दिया बाण तो भाजपा छोड़कर भाग गई बिहार, अब जब लक्ष्मण जी बाण मारेंगे तो देश छोड़कर भाग जाएगी भाजपा,’ शपथग्रहण के बाद वहीं पत्रकार ने तेजस्वी यादव से पूछा कि क्या मैं वर्तमान और भावी मुख्यमंत्री से बात कर रहा हूं? इस पर तेजस्वी यादव ने कहा- हम पद पर रहें या न रहें बस जनता के लिए काम करना है हमको’, वहीं शपथ लेने के बाद तेजस्वी ने बड़ा बयान देते हुए कहा- हमारी लड़ाई रही है बेरोजगारी के खिलाफ, हम गरीबों और युवाओं को एक महीने के भीतर देंगे बंपर नौकरी, यह इतना भव्य होगा कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ

tej pratap and tejashwi yadav 1628477696
tej pratap and tejashwi yadav 1628477696

Leave a Reply