24 अगस्त को एक दिवसीय विशेष सत्र में विश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे नीतीश कुमार, जानें आंकड़ों की गणित: 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार 24 अगस्त को विधानसभा में पेश करेंगे विश्वास प्रस्ताव, इसके लिए बुलाया जाएगा विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र, बीते रोज बीजेपी से अलग होकर नीतीश कुमार ने सात दलों के ‘महागठबंधन’ के साथ जाने का किया फैसला, इसके बाद राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर सौंप दिया था अपना इस्तीफा, थोड़ी देर बाद ही राज्यपाल से भेंट करके आरजेडी, कांग्रेस व अन्य दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया था नीतीश ने, आज जहां नीतीश ने सीएम पद की ली शपथ तो वहीं तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री के तौर पर ली शपथ, नीतीश की पार्टी जेडीयू के पास अपने 45 तो राजद के पास हैं 79 विधायक, वहीं कांग्रेस के 19 जबकि भाकपा-माले के पास हैं 12 विधायक, इसके साथ ही भाकपा-माकपा के दो-दो विधायकों ने भी नीतीश के समर्थन के दिए हैं पत्र, वहीं मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्च के चार विधायक भी हैं कुमार के साथ, इस तरह लगभग 160 विधायकों के साथ विश्वास मत पास करेंगे नीतीश