ashok gehlot on BBC
ashok gehlot on BBC

भारत मे बीबीसी पर पड़े आयकर विभाग के छापों को लेकर देश-विदेश में हो रही मोदी सरकार की कड़ी आलोचना, इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपने अंदाज में बीबीसी पर छापों की कार्रवाई को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, सीएम गहलोत ने कहा- ‘सभी एजेंसियों को निष्पक्ष रूप से करना चाहिए काम, लेकिन एजेंसियों को भी दबाव में करना पड़ रहा रहा है काम,’ बीबीसी पर छापों के संबंध में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए सरकार को घेरते हुए सीएम गहलोत ने कहा- बीबीसी को टारगेट बनाने से देश की विश्वभर में हुई है बदनामी, आखिर बीबीसी पर क्यों डाले गए हैं छापे, यह जानकारी देनी होगी देश की जनता को, एक्स्ट्राऑर्डिनरी क्रेडिबिलिटी है बीबीसी की पूरे विश्व में, मैं 40 साल से देख रहा हूं कि बीबीसी की न्यूज पर लोगों में विश्वास है आज भी, ऐसे में केंद्र सरकार को छापा का कारण बताना चाहिए देशवासियों को, एनडीए गवर्नमेंट क्या चाहती है, यह है समझ से परे, पूरे देश में बना हुआ है डर और तनाव का माहौल, जिन राज्यों में चुनाव होते हैं, वहां पर इनकम टैक्स, सीबीआई व ईडी के टारगेट करके डाले जाते हैं छापे, केंद्र सरकार ने तीनों एजेंसियों को किया है प्रभावित, किसी भी कीमत पर नहीं कहा जा सकता है इन्हें उचित, सभी इंडिपेंडेंट एजेंसियों को होना चाहिए निष्पक्ष, दुर्भाग्य से सभी एजेंसी इनके दबाव में कर रही हैं काम, यहां तक कि ज्यूडिशरी भी, कई फैसले ऐसे आ रहे हैं, जिस पर लोग भी कर रहे हैं आश्चर्य, ऐसे में चिंता का विषय बना हुआ है कि किस तरफ जाएगा देश

Leave a Reply