2020 के सियासी संकट को लेकर विधायक जोजावर ने लिखी किताब, किया दावा- जिस दिन होगा विमोचन…

मैंने ये किताब लिख ली है, इसमें मैं ही गवाह हूं, मैं ही गुनहगार हूं, उचित समय आने पर उचित व्यक्ति के हाथ से इसका विमोचन भी करवाऊंगा, और जिस दिन इस किताब का विमोचन होगा, उस दिन देश के लोकतंत्र में भूचाल आ जाएगा- खुशवीर सिंह जोजावर, सदन में सत्ता पक्ष का एक आदमी नहीं, सब पायलट साहब के आदमी बैठे हैं- राठौड़ी'तंज'

img 20230214 wa0322
img 20230214 wa0322

MLA Khushveer Singh Jojawar Made a Big Claim in the Assembly: साल 2020 में गहलोत सरकार पर आए सियासी संकट की किसी न किसी बहाने यादें ताजा होती रहतीं हैं. चाहे विपक्ष के जरिए साधा गया निशाना हो और चाहे कांग्रेस के दिग्गजों के बीच जारी सियासी खींचतान, 2020 का सियासी संकट उसके केन्द्र में रहता है.अब इन सबसे आगे बढ़ते हुए मारवाड़ जंक्शन (पाली) से निर्दलीय विधायक खुशवीर सिंह जोजावर ने तो राजस्थान की गहलोत सरकार के समय में आए इस सियासी संकट पर एक किताब ही लिख डाली है. विधायक महोदय की मानें तो इस किताब में कई विस्फोटक दावे किए गए हैं. बीते रोज मंगलवार को विधानसभा में विधायक खुशवीर सिंह जोजावर ने अपनी इस किताब को लहराते हुए यहां तक दावा कर दिया कि, ‘जिस दिन इस किताब का विमोचन होगा, देश के लोकतंत्र में भूचाल आ जाएगा.’

सियासी परिवार से आने वाले खुशवीर जोजावर पाली जिले की मारवाड़ जंक्शन सीट से वर्तमान में निर्दलीय विधायक हैं. विधानसभा में बजट पर बहस के दौरान सीलबंद किताब दिखाते हुए कहा विधायक जोजावर ने कहा कि, ‘मैंने ये किताब लिख ली है, इसमें मैं ही गवाह हूं, मैं ही गुनहगार हूं. इस किताब में मैंने जो लिखा है, सच्चाई को लिखा है. मैं यह किताब लेकर आया हूं, अब इसका विमोचन किससे कराऊं, अभी तक निर्णय नहीं ले पाया हूं. उचित समय आने पर जिला स्तर की ट्रेजरी में इसे रखवाऊंगा और उचित समय आने पर उचित व्यक्ति के हाथ से इसका विमोचन भी करवाऊंगा, और जिस दिन इस किताब का विमोचन होगा, उस दिन देश के लोकतंत्र में भूचाल आ जाएगा.’

यह भी पढ़ें: CI विष्णु दत्त मौत मामले में CBI कोर्ट ने विधायक कृष्णा पूनिया के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट

…. तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा
यही नहीं विधायक खुशवीर सिंह जोजावर ने आगे कहा कि, ‘इस लोकतंत्र को मैंने बहुत नजदीक से देखा है. मेरे पिता भी विधायक रहे थे. वे 1967 में विधायक थे. मैंने प्रधान से राजनीति शुरू की और जिला प्रमुख भी रहा. इस लोकतंत्र में हम क्या शपथ लेते हैं और क्या संविधान के नीचे हम करते हैं? यह कोई कह नहीं सकता. मैंने इस 15वीं विधानसभा में अनुभव किया है, हो सकता है कुछ अनहोनी न हो, मैं दिल खोलकर बात कहूंगा. इस 15वीं विधानसभा में पिछले तीन-चार साल में जो घटनाएं घटीं हैं, मैं दावे से कहता हूं कि ये घटनाएं ऐसे ही घटती रहीं तो देश में लोकतंत्र खत्म हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: व्यक्ति विशेष को देने के लिए फायदा, राज्य को पहुंचाया राजस्व नुकसान- लोढा ने उठाए ब्यूरोक्रेसी पर सवाल

एक तरफ हुरों की जन्नत तो दूसरी तरफ परियों की महफिल
सियासी संकट को लेकर लिखी अपनी किताब के बारे में आगे बताते हुए विधायक खुशवीर सिंह जोजावर ने कहा कि, ‘मैंने अनुभव किया है, मैंने एक किताब लिखी है. यह मेरे उन दिनों की यादें हैं- ‘मेमोरीज ऑफ माइ दोज डेज.’ इस किताब का विमोचन मैं किससे करवाऊं, मुझे न कोई यहां दिख रहा है, न कोई वहां दिख रहा है. मेरी हालत तो यह हो गई है, मुझे शायरी याद आ रही है, एक शेर है- किधर ले जाऊं मैं दिल, एक तरफ हुरों की जन्नत तो दूसरी तरफ परियों की महफिल.

यह भी पढ़ें: गहलोत जी के दिमाग में चल रहा है बहुत कुछ, अबकी बार किसी को बाकी छोड़ने वाले नहीं- खाचरियावास

यहां आपको बता दें कि मारवाड़ जंक्शन (पाली) से निर्दलीय विधायक खुशवीर सिंह जोजावर पहले 2003 से 2008 तक कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं. जुलाई 2020 में सचिन पायलट खेमे की बगावत के वक्त विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश के आरोप में एसीबी ने तीन निर्दलीय विधायकों के खिलाफ प्राथमिकी जांच (PE) दर्ज की थी. इनमें दौसा जिले के महवा से निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला, अजमेर के किशनगढ़ से विधायक सुरेश टांक के साथ मारवाड़ जंक्शन से विधायक खुशवीर सिंह का भी नाम था, हालांकि बाद में यह केस आगे नहीं बढ़ा था.

यह भी पढ़ें: कटारिया की जगह फिलहाल पूनियां करेंगे सरकार से सवाल, फाइनल मुहर लग सकती मैडम राजे के नाम पर

सदन में सत्ता पक्ष का एक आदमी नहीं, सब पायलट साहब के आदमी बैठे हैं- राठौड़ी’तंज’
वहीं बीते रोज मंगलवार को विधानसभा में बजट पर बहस के दौरान कांग्रेस विधायकों की कम संख्या को देखकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार पर जोरदार तंज कसा. राठौड़ ने कहा कि, ‘सभापतिजी, सदन में सत्ता पक्ष का एक भी आदमी नहीं है, सब पायलट साहब के आदमी बैठे हैं. इस पर पदासीन सभापति जेपी चंदेलिया ने राठौड़ से कहा कि पायलट साहब भी सत्ता पक्ष के ही हैं.

Leave a Reply