img 20230214 wa0318
img 20230214 wa0318

गहलोत सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का बड़ा बयान, जयपुर के खासा कोठी स्थित होटल गणगौर के रिनोवेशन के काम शुरू करने के उद्घाटन कार्यक्रम में बोले खाचरियावास- ‘रिनोवेशन करने से ही RTDC के होटल्स नहीं चलेंगे, अपनी नीतियों में भी बदलाव करना होगा हमें, जैसे फाइव स्टार होटल्स में डिमांड के हिसाब से कम और ज्यादा होते हैं रेट, उसी तर्ज पर RTDC को भी करने पड़ेंगे होटल्स के रेट कम और ज्यादा, हमें भी पैकेज के तौर पर ऑनलाइन बेचना पड़ेगा अपने होटल को, तभी हम हो सकेंगे सक्सेसफुल, राजस्थान टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (RTDC) का नाम पीने और पिलाने के लिए ही था मशहूर, पहले तो बीयर आप ही बेच रहे थे, अब वापस बीयर बेचने लग जाओ, आपका काम वैसे ही चल जाएगा, इतने पैसे आएंगे कि गिनती ही नहीं हो सकेगी, वैसे भी होटल्स में ज्यादातर लोग पीने वाले ही आते है, अगर होटल में बार नहीं होगा, तो कौन आएगा?’ आगे सीएम अशोक गहलोत के बजट को लेकर बोले खाचरियावास- अशोक गहलोत को पता है, पिछली बार चुनाव में कर्मचारियों ने कर दिया था उनका नुकसान, इसलिए इस बार तो कर्मचारियों के लिए ही किया जा रहा है सब कुछ, जो कर्मचारी बाकी रह गए हैं, वह चिंता न करें, इस बार अशोक गहलोत जी के दिमाग में चल रहा है बहुत कुछ, बजट में जो लोग बाकी रह गए हैं, उन सबको भी वह दे देंगे, अबकी बार किसी को बाकी छोड़ने वाले नहीं हैं, कुछ लोग कहते हैं कि पैसे ही नहीं हैं, मेरा ऐसा मानना है कि नीयत अच्छी होनी चाहिए, अगर नीयत अच्छी होती है, बरकत अपने आप होती है

Leave a Reply