राजस्थान की 15वीं विधानसभा के जारी अंतिम बजट सत्र में बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान अपनी ही सरकार के कांग्रेस विधायक के आसान से सवाल पर कंफ्यूज हो गए गहलोत सरकार के मंत्री, देवली उनियारा से कांग्रेस विधायक हरीश मीणा के जनजाति छात्रावास खोलने से जुड़े सवाल का टीएडी मंत्री अर्जुन बामणिया नहीं दे पाए ठीक से सवाल तो स्पीकर जोशी को लगानी पड़ी डांट, हरीश मीणा के जनजाति छात्रावास खोलने के सवाल पर मंत्री बामणिया ने जवाब देते हुए कहा- देवली-उनियारा में खोला जाएगा आवासीय स्कूल, मंत्री के जवाब पर आपत्ति जताते हुए हरीश मीणा ने कहा- मंत्री जनजाति छात्रावास और आवासीय स्कूल को एक ही समझते हैं क्या, दोनों में कोई अंतर नहीं है? मैंने जनजाति छात्रावास खोलने के बारे में पूछा, आपने जवाब दिया आवासी स्कूल खोलने का, वहीं मंत्री के जवाब पर स्पीकर सीपी जोशी ने दखल देते हुए कहा- आपसे सवाल जनजाति छात्रवास का पूछा है, और आप दे रहे हैं स्कूल खोलने का जवाब, आप जनजाति छात्रावास खोलेंगे या नहीं, इसका दीजिए सीधा जवाब, स्पीकर की डांट के बाद टीएडी मंत्री बामणिया ने कहा- खोला जाएगा जनजाति छात्रवास, आवासीय स्कूल और छात्रावास होते हैं अलग अलग, आवासीय स्कूल वे हैं, जहां बच्चा दिन में पढ़ाई करने के बाद रहता है उसी कैंपस में, छात्रावास वे हैं, जहां से बच्चों को पढ़ने के लिए दूसरी स्कूल जाना होता है, वहां केवल उनके रहने की होती है व्यवस्था, देवली उनियारा क्षेत्र में खोला जाएगा जनजाति छात्रावास