स्वामी का बड़ा बयान- सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस से हो हैलिकॉप्टर क्रैश की जांच, वर्ना दबा दिए जाएंगे तथ्य: तमिलनाडू के कुन्नूर में CDS जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश की जांच को लेकर सवाल, सेना के पूर्व अफसर और कई नेता हैलीकॉप्टर क्रैश को लेकर खड़े कर रहे हैं सवाल, सीनियर BJP लीडर और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने जांच को लेकर कहा- ‘मामले की जांच करानी चाहिए सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस से, तभी सच सामने आ सकेगा, मैं नहीं उठा रहा हूं कोई सवाल, मेरा कहना है कि सेना के एक बड़े अफसर की हुई है हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत, कहीं ऐसा न हो की जो तथ्य हैं उन्हें दबा दिया जाए या जो आधार हैं उन पर लगा दिया जाए अंकुश, इस जांच के लिए ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जो सेना से नहीं हो और सरकार के अधीन भी न हो, सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश के अंडर हो ये जांच, सरकार रिपोर्ट को सार्वजनिक न करे, लेकिन जांच के बाद जो निर्णय आएगा, वो तो सबको बताना पड़ेगा कि उसमें कोई साजिश तो नहीं, अगर ये बात सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश बोल दे तो फिर कोई सवाल नहीं उठा सकता’
RELATED ARTICLES