कुन्नूर हैलीकॉप्टर हादसे में वीर प्रसूता राजस्थान ने खोया अपना एक लाल, शहादत को सलाम- मैडम राजे: तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार सुबह हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में झुंझुनूं के स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह भी हुए शहीद, कुलदीप की शहादत पर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने जताई हैं संवेदनाएं, मैडम राजे ने ट्वीटर पर लिखा- ‘कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में वीर प्रसूता राजस्थान ने भी खोया है अपना एक लाल, इस हृदय विदारक हादसे में झुंझुनूं जिले के घरडाना खुर्द निवासी कुलदीप सिंह ने भी दी है अपनी शहादत, मैं शौर्य सपूत की गौरवमयी शहादत को करती हूं सलाम और परिजनों के प्रति व्यक्त करती हूं संवेदनाएं’, कुन्नूर के क्रैश हुए हैलीकॉप्टर के को-पायलट थे कुलदीप सिंह, इस हादसे में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 अन्य अफसरों और जवानों की हुई है मौत, झुंझुनूं के लाल कुलदीप सिंह का परिवार वर्तमान में जयपुर में है रहता, कुलदीप के पिता रणधीर सिंह हैं एक्स नेवी अफसर, उनकी बहन भी हैं इंडियन नेवी में, कुलदीप माता-पिता के इकलौते बेटे थे और उनकी दो साल पहले ही हुई थी शादी

शौर्य सपूत की शहादत को सलाम- मैडम राजे
शौर्य सपूत की शहादत को सलाम- मैडम राजे
Google search engine