Politalks.News/Rajasthan. जैसा की पहले से तय था की पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल (Jyoti khandelwal) की चिट्ठी बम पर बवाल होना तय है. पॉलिटॉक्स (Politalks) ने इसके संकेत आपको पहले ही दे दिए थे. इस मामले को लेकर पीसीसी (PCC) में हुई जयपुर शहर कांग्रेस (Congress) की अहम बैठक में जमकर हंगामा हुआ. सबसे बड़ी बात यह है कि ये हंगामा प्रदेश प्रभारी अजय माकन (ajay makan) और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) की मौजूदगी में हुआ. दरअसल ज्योति खंडेलवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर CDS के निधन और कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए जयपुर में होने वाली महारैली को स्थगित करने की मांग की थी. इस पर कांग्रेस नेता मित्रोदय गांधी (Mitroday Gandhi) ने आज पीसीसी की बैठक में जमकर हंगामा किया और ज्योति खंडेलवाल को मंच पर बैठाने का विरोध जताया. हालांकि ‘फटकार’ के बाद अब खंडेलवाल के तेवर भी नरम पड़ गए हैं. ज्योति ने कहा कि, ‘आलाकमान को मन के भाव बताए थे. अब महंगाई का मुद्दा बड़ा है और ये रैली सफल होगी’. पॉलिटॉक्स ने आपको पहले ही बताया था कि खंडेलवाल पहले भी कई बार पार्टी को असहज स्थितियों में डाल चुकी हैं.
जिसने हमारी मेहनत पर पानी फेरा, उसे यहां बैठा रखा- मित्रोदय
पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल के रैली को स्थगित करने की मांग के पत्र के बाद आज पीसीसी में हुई एक अहम बैठक में कांग्रेस नेता मित्रोदय गांधी ने जमकर हंगामा किया. आज जयपुर में कांग्रेस मुख्यालय में हुई इस बैठक में जब पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के संबोधन के दौरान मित्रोदय ने हंगामा कर दिया. मित्रोदय ने पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल द्वारा सोनिया गांधी को पत्र लिखकर 12 दिसंबर को जयपुर में होने वाली महंगाई रैली को स्थगित करने की मांग का विरोध किया. मित्रोदय गांधी ने कहा कि, ‘रैली को स्थगित करने की मांग करने वालों को मंच संचालन कमेटी में जगह दे रखी है. ज्योति खंडेलवाल को बाहर निकाला जाए, जिसने हमारी मेहनत पर पानी फेरा, उसे यहां बैठा रखा है’. इस पर डोटासरा ने कहा कि, ‘उन्होंने अच्छा नहीं किया तो आप भी अच्छा नहीं कर रहे हैं. आप भी अनुशासन में रहें’. डोटासरा ने कहा कि, ‘सोनिया गांधी के प्रतिनिधि के रूप के रूप में अजय माकन यहां मौजूद हैं, जो निर्णय लेना है वह अजय माकन लेंगे’.
यह भी पढ़ें- विवादों में रही ज्योति खंडेलवाल को पार्टी से निष्कासित करने की उठी मांग, सोनिया को पत्र लिखकर उठाए थे सवाल
‘मैडम भीड़ नहीं जुटा पाईं इसलिए अपना रहीं ऐसे हथकंडे’
कांग्रेस नेता मित्रोदय गांधी ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि, ‘कांग्रेस एकजुट होकर रैली की तैयारी कर रही है. सीएम गहलोत और पीसीसी चीफ डोटासरा दिन रात रैली की तैयारियों में जुटे हैं. खंडेलवाल को रैली का विरोध करना था अमित शाह की रैली के दौरान धरने पर बैठ जातीं’, मित्रोदय गांधी ने ज्योति खंडेलवाल पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘मैडम आप भीड़ नहीं ला सकतीं कोई बात नहीं, आपका जनाधार खिसक चुका है. भीड़ नहीं ला सकते तो ऐसे हथकंडे नहीं मत अपनाओ, कार्यकर्ता तन-मन-धन से रैली को सफल बनाने में जुटा है. मित्रोदय ने महंगाई के खिलाफ हो रही रैली को महत्वपूर्ण बताया और खंडेलवाल को पार्टी के तुरंत प्रभाव से निकालने की मांग की’. मित्रोदय ने कहा कि, खंडेलवाल ने पार्टी के खिलाफ 2013 में काम किया 2014 में काम किया, सीएम गहलोत की आलाकमान को शिकायत करके आईं, कब तक सहेंगे कार्यकर्ता इनकी हरकतों को‘, साथ ही मित्रोदय ने खंडेलवाल को खुद की रैली करने की चुनौती भी दे डाली.
यह भी पढ़ें- पायलट की भूमिका को लेकर कांग्रेस आलाकमान गंभीर, केरल या हिमाचल की भर सकते हैं उड़ान- सूत्र
मैंने मेरी भावनाओं से करवाया अवगत, कामयाब होगी महारैली- खंडेलवाल
बैठक के बाद पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल के तेवर कुछ नरम पड़े दिखाई दिए. खंडेलवाल ने कहा कि, ‘महारैली की तैयारी अच्छी चल रही है और एक कामयाब रैली होगी और इस रैली तमाम प्रोटोकॉल का पालन होगा. मैंने मेरी भावनाओं से अवगत करवाया था. मुझे से पार्टी ने रैली स्थगित को लेकर लिखे गए पत्र पर कोई जवाब नहीं मांगा है’. सियासी गलियारों में चर्चा है कि ज्योति ने पत्र आलाकमान को लिखा ये तो ठीक है, लेकिन उसे मीडिया में देने की क्या जरुरत थी.
गौरतलब है कि 12 दिसंबर को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में कांग्रेस की महंगाई हटाओ महारैली होनी है. इसकी तैयारियों को लेकर प्रभारी माकन और पीसीसी चीफ डोटासरा जयपुर शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक ले रहे थे. इस बैठक में खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, महेश जोशी समेत कई विधायक भी मौजूद रहे.