Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़उत्तराखंड में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, विधायक ने ठोका मंत्री बनने का...

उत्तराखंड में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, विधायक ने ठोका मंत्री बनने का दावा, बोले- बनता है मेरा हक: उत्तराखंड में बहुत जल्द भाजपा सरकार का होने वाला है शपथ ग्रहण, इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा भी होंगे शामिल, कौन मुख्यमंत्री बनेगा कौन नई सरकार में मंत्री इस पर अभी सस्पेंस बरकरार, उत्तराखंड में बीजेपी ने भले ही अभी सीएम पद को लेकर कोई निर्णय ना लिया हो, लेकिन राज्य में जिताऊ विधायकों ने मंत्री पद के लिए दावेदारी कर दी है शुरू, बागेश्वर से बीजेपी विधायक चंदन राम दास ने भी मंत्री पद की जता दी है इच्छा, बोले- ‘अगर उन्हें सरकार में मिलता है प्रतिनिधित्व तो उनके लिए सौभाग्य की होगी बात, क्योंकि बागेश्वर है सीमांत क्षेत्र और वहां से मैं चौथी बार जीतकर बना हूं विधायक, इसलिए वरिष्ठता के आधार पर बनता है मेरा मंत्री बनने का हक, संगठन पर है पूरा भरोसा, इस बार सरकार में प्रतिनिधित्व का मिल सकता है मौका’

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
कश्मीर में खत्म होने को है आतंकवाद, हो सकता है कुछ सालों में यहां CRPF की जरूरत ना पड़े- अमित शाह: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू में शनिवार को दिया बड़ा बयान, शाह ने कहा- ‘हो सकता है जम्मू-कश्मीर में कुछ वर्षों में CRPF की जरूरत ही ना पड़े, साल 1990 में पूर्वोत्तर में उग्रवाद और कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद था चरम पर, कश्मीर की स्थिति से हर कोई था चिंतित, वहीं बीते दो दशकों में CRPF ने कश्मीर में जो लड़ाई लड़ी वो नहीं थी आसान, अच्छी बात यह है कि अब कश्मीर में खत्म होने को है आतंकवाद’, गृहमंत्री शाह ने मौलाना आजाद स्टेडियम में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 83वें स्थापना दिवस पर एक सभा को संबोधित करते हुए कही ये बात, गृहमंत्री शाह ने CRPF की तारीफ करते हुए कहा- ‘मुझे विश्वास है, हम जल्द ही शांति बहाल करने में होंगे सक्षम, इसमें सीआरपीएफ जवानों की भूमिका है अहम, देश में कहीं भी दंगे होते हैं तो CRPF की तैनाती से लोग सुरक्षित करते हैं महसूस और चैन की नींद हैं सोते, यही वजह है कि देश का हर बच्चा आपसे करता है प्यार’
Next article
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img