उत्तराखंड में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, विधायक ने ठोका मंत्री बनने का दावा, बोले- बनता है मेरा हक: उत्तराखंड में बहुत जल्द भाजपा सरकार का होने वाला है शपथ ग्रहण, इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा भी होंगे शामिल, कौन मुख्यमंत्री बनेगा कौन नई सरकार में मंत्री इस पर अभी सस्पेंस बरकरार, उत्तराखंड में बीजेपी ने भले ही अभी सीएम पद को लेकर कोई निर्णय ना लिया हो, लेकिन राज्य में जिताऊ विधायकों ने मंत्री पद के लिए दावेदारी कर दी है शुरू, बागेश्वर से बीजेपी विधायक चंदन राम दास ने भी मंत्री पद की जता दी है इच्छा, बोले- ‘अगर उन्हें सरकार में मिलता है प्रतिनिधित्व तो उनके लिए सौभाग्य की होगी बात, क्योंकि बागेश्वर है सीमांत क्षेत्र और वहां से मैं चौथी बार जीतकर बना हूं विधायक, इसलिए वरिष्ठता के आधार पर बनता है मेरा मंत्री बनने का हक, संगठन पर है पूरा भरोसा, इस बार सरकार में प्रतिनिधित्व का मिल सकता है मौका’