कश्मीर में खत्म होने को है आतंकवाद, हो सकता है कुछ सालों में यहां CRPF की जरूरत ना पड़े- अमित शाह: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू में शनिवार को दिया बड़ा बयान, शाह ने कहा- ‘हो सकता है जम्मू-कश्मीर में कुछ वर्षों में CRPF की जरूरत ही ना पड़े, साल 1990 में पूर्वोत्तर में उग्रवाद और कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद था चरम पर, कश्मीर की स्थिति से हर कोई था चिंतित, वहीं बीते दो दशकों में CRPF ने कश्मीर में जो लड़ाई लड़ी वो नहीं थी आसान, अच्छी बात यह है कि अब कश्मीर में खत्म होने को है आतंकवाद’, गृहमंत्री शाह ने मौलाना आजाद स्टेडियम में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 83वें स्थापना दिवस पर एक सभा को संबोधित करते हुए कही ये बात, गृहमंत्री शाह ने CRPF की तारीफ करते हुए कहा- ‘मुझे विश्वास है, हम जल्द ही शांति बहाल करने में होंगे सक्षम, इसमें सीआरपीएफ जवानों की भूमिका है अहम, देश में कहीं भी दंगे होते हैं तो CRPF की तैनाती से लोग सुरक्षित करते हैं महसूस और चैन की नींद हैं सोते, यही वजह है कि देश का हर बच्चा आपसे करता है प्यार’
RELATED ARTICLES