पंजाब कांग्रेस का सस्पेंस बरकरार, नाराज सुनील जाखड़ को अपनी फ्लाइट में दिल्ली लाए राहुल-प्रियंका: चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाने के बावजूद पंजाब कांग्रेस को लेकर सस्पेंस बरकरार! नाराज चल रहे पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने बुधवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से की मुलाकात, इतना ही नहीं जाखड़ राहुल-प्रियंका के साथ ही विमान से आए हैं दिल्ली, पंजाब में राजनीतिक घटनाक्रम पर अपनी नाराजगी जाहिर करने वाले जाखड़ के अचानक राहुल और प्रियंका से मिलने के बाद फिर से अटकलें हो गई हैं तेज, कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद भावी मुख्यमंत्रियों की सूची में सबसे आगे थे जाखड़, लेकिन एनवक्त पर बाजी मारी चरणजीत सिंह चन्नी ने, जाखड़ ने अपनी नाराजगी का इजहार किया था प्रभारी रावत के सिद्धू के नेतृत्व वाले बयान पर, माना जा रहा है कि जाखड़ को शांत कराने के लिए लाया गया है दिल्ली, ताकि जाखड़ की बयानबाजी से पार्टी को न हो नुकसान, इसके अलावा जल्दी ही जाखड़ को मिल सकती है कोई बड़ी जिम्मेदारी, चुनावी कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष के तौर पर जाखड़ के नाम पर पहले से ही चल रहा है विचार

पंजाब कांग्रेस का सस्पेंस बरकरार
पंजाब कांग्रेस का सस्पेंस बरकरार

Leave a Reply