छत्तीसगढ़ में बढ़ती कांग्रेस की रार! टीएस सिंहदेव समर्थक MLA का बघेल सरकार पर गंभीर आरोप: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में गुटबाजी अब खुलकर आई सामने, कांग्रेस के विधायक शैलेष पांडेय ने अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, पांडेय ने भूपेश बघेल सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, विधायक पांडेय का आरोप- ‘स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के समर्थक होने की वजह से उनके और उनके साथियों के खिलाफ पुलिस कर रही है कार्रवाई’, बिलासपुर जिला मुख्यालय में स्थित सरकारी अस्पताल में कांग्रेस नेता और अस्पताल के कर्मचारी के बीच हुआ था विवाद, कांग्रेस नेता के खिलाफ दर्ज की गई है प्राथमिकी, पुलिस के अनुसार पीड़ित ने कांग्रेस नेता के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में दर्ज करवाई है शिकायत, मामला दर्ज होने पर गुस्साई विधायक जी पहुंचे थे थाने, कहा- ‘कोरोना काल में लॉकडाउन के समय गरीबों को राशन बांटने पर भी मेरे खिलाफ दर्ज की गई थी प्राथमिकी’