कांग्रेस का हाथ छोड़ने वाली सुष्मिता देव को मिला इनाम, देव को राज्यसभा भेजेंगी ममता बनर्जी: पिछले महीने कांग्रेस छोड़ कर TMC में आईं सुष्मिता देव को मिला इनाम, ममता बनर्जी ने राज्यसभा सांसद का बनाया उम्मीदवार, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने ट्वीट कर कहा- ‘महिलाओं को सशक्त बनाने और राजनीति में उनकी अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ममता बनर्जी का है विजन, इससे हमारे समाज को और अधिक मिलती है मदद’, राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सुष्मिता दाव ने कहा- ‘मैं अभिभूत हूं, मैं अपनी नेता ममता बनर्जी को तहे दिल से देती हूं धन्यवाद, संसद में अधिक महिलाओं को देखने का उनका दृढ़ विश्वास है अनुकरणीय, मैं करुंगी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन’, सुष्मिता देव 16 अगस्त को कांग्रेस छोड़ टीएमसी में हुई थीं शामिल, असम में विधानसभा चुनाव के समय से देव कांग्रेस के कुछ फैसलों से थी नाराज, चुनाव आयोग ने 9 सितंबर को पश्चिम बंगाल, असम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और पुडुचेरी की एक-एक और तमिलनाडु की दो राज्यसभा सीटों पर चुनाव का किया है ऐलान
RELATED ARTICLES