बीजेपी विधायकों के वॉक आउट पर बोले धारीवाल- अब ये भागेंगे, देखो जवाब मिलने लगा तो भाग छूटे: महंगी बिजली के मुद्दे पर बीजेपी विधायकों का वॉकआउट, महंगी बिजली के मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष में जोरदार बहस, सरकार की जवाब से असंतुष्ठ विधायकों ने किया वॉक आउट, राज्य सरकार की ओर से ‘तिकड़ी’ यानि धारीवाल, कल्ला और रघु शर्मा ने संभाला ‘मोर्चा’, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने बिजली के दामों को बताया उपभोक्ताओं पर भार, कटारिया ने वित्तीय सुधारों पर उठाए सवाल, बोले- क्या जब सस्ती बिजली खरीदोगे तो उपभोक्ताओं को दोगे सस्ती बिजली, केन्द्र सरकार द्वारा कोयले के दाम बढ़ाने पर बोले कटारिया- ‘कोयले का पैसा दोगे तो मिलेगा ना कोयला, सरकार पर कितना ड्यू है?, सिस्टम को सुधारने के लिए क्या हो रही है कोशिश?, राजेन्द्र राठौड़ ने बिजली के दामों को बताया जनता के साथ अन्याय, इन आरोपों पर बीच में बोल पड़े चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और शांति धारीवाल, दोनों ने उठाया केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल और कोयले के दाम बढ़ाने का मुद्दा, इस पर बीजेपी के विधायक नारेबाजी करते हुए कर गए सदन से वॉक आउट, इस दौरान धारीवाल ने कहा- ‘यहां से जवाब मिलने लगे तो भागेंगे, अब भाग रहे हैं, भाग गए’
RELATED ARTICLES