गहलोत-पायलट कैंप के समर्थक हुए आमने-सामने, हाईवे पर मंत्री का काफिला रोककर की जमकर माथाफोड़ी: मंत्रिमंडल पुनर्गठन के बाद सीएम गहलोत और सचिन पायलट के एकजुटता के दावों की डेली खुल रही पोल, ऐसे में एक बार फिर गहलोत और पायलट खेमे की गुटबाजी खुलकर आई सामने, गुरुवार को नागौर के डेगाना में कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी के कार्यक्रम के दौरान हुआ जोरदार हंगामा, डेगाना MLA विजयपाल मिर्धा और शहर के पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सीता राम बिंदा के बीच हुई जमकर माथाफोड़ी, कार्यकर्ताओं के बीच बढ़ते तनाव को देख पुलिसकर्मियों को करना पड़ा बीच-बचाव, दोनों पक्षों के समर्थकों ने की जमकर नारेबाजी, डेगाना के रेणास गांव में शहीद जवान किशनाराम बाबल की प्रतिमा के अनावरण समारोह में पहुंचे थे मंत्री हेमाराम चौधरी, इस दौरान पायलट गुट से जुड़े सीताराम बिंदा के नेतृत्व में इड़वा गांव में पूर्व सांसद गोपाल सिंह शेखावत के घर के बाहर हेमाराम चौधरी का रखा गया था स्वागत कार्यक्रम, लेकिन चौधरी नहीं पहुंचे ईड़वा के कार्यक्रम में, इस पर बिंदा ने लगाया आरोप- हेमाराम चौधरी चाहते थे कार्यक्रम में आना लेकिन डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा ने उन्हें नहीं आने दिया, इससे नाराज बिंदा अपने कार्यकर्ताओं के साथ हाईवे पर पहुंचे और रुकवा लिया मंत्री का काफिला, इस पर डेगाना वविधायक मिर्धा हो गए नाराज और दोनों के बीच शुरू हो गई जमकर बहसबाजी, तनाव बढ़ने पर पुलिस ने बीच-बचाव कर शांत करवाया मामला, इधर विधायक मिर्धा ने कहा- चौधरी का राणास गांव के अलावा अन्य जगह पर कार्यक्रम नहीं था निर्धारित

पायलट और गहलोत खेमा की गुटबाजी खुलकर आई सामने!
पायलट और गहलोत खेमा की गुटबाजी खुलकर आई सामने!

Leave a Reply