कांग्रेस को और दर्द देंगी ममता! अब उद्धव और पवार से मिलने का प्लान, अगले महीने आएंगी राजस्थान: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले अपनी पार्टी TMC के विस्तार में जुटी, ममता अपनी पार्टी को भाजपा के खिलाफ कांग्रेस के विकल्प के तौर पर कर रही है पेश, ममता बनर्जी आने वाले मंगलवार को जा रही हैं महाराष्ट्र, यहां मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो शरद पवार से मिलने का है कार्यक्रम, ममता के गोवा, यूपी, मेघालय, त्रिपुरा और असम में तृणमूल कांग्रेस का विस्तार करने के बाद दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान का दौरा करने की भी है संभावना, 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले विपक्षी दलों को भाजपा के खिलाफ एकजुट करने के लिए ममता कर रही हैं कोशिशें, वहां ममता ने दिल्ली दौरे के दौरान सोनिया गांधी से नहीं की थी मुलाकात, और जब मीडिया ने उनसे पूछा था सवाल कि आप सोनिया गांधी से मिलेंगी या नहीं, इस पर ममता ने दिया था जवाब- हर बार सोनिया गांधी से क्यों मिलूं?

कांग्रेस को और दर्द देंगी ममता!
कांग्रेस को और दर्द देंगी ममता!

Leave a Reply