फोन टैपिंग मामले में महेश जोशी को समन हुआ जारी, 24 जून को क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए बुलाया दिल्ली: प्रदेश में एक बार फिर गहराया फ़ोन टैपिंग मामला, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की एफआईआर पर क्राइम ब्रांच ने जांच की तेज, सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी को नोटिस जारी कर 24 जून को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया दिल्ली, दिल्ली क्राइम ब्रांच रोहिणी के प्रशांत विहार दफ्तर में बुलाया गया पूछताछ के लिए, दिल्ली क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सतीश मलिक ने जारी किया नोटिस, वहीं जयपुर से बाहर होने के कारण अभी महेश जोशी ने नहीं देखा नोटिस, कहा- नोटिस अभी पढ़ा नहीं, पढ़ने के बाद ही कह सकूंगा कुछ, गजेंद्र सिंह शेखावत के परिवाद के बाद 25 मार्च को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दर्ज की थी एफआईआर, एफआईआर में जनप्रतिनिधियों के फोन टैप करने और उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया था गजेंद्र सिंह ने, FIR में सीएम अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा समेत अज्ञात पुलिस अफसरों को भी आरोपी बनाया है शेखावत ने, जांच का दायरा बढ़ाते हुए महेश जोशी को भी शामिल कर लिया है दिल्ली क्राइम ब्रांच ने
RELATED ARTICLES