कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी और केंद्र की मोदी सरकार पर साधा निशाना, कथित तौर पर अपने मित्रों को लाभ पहुंचाने का आरोप, बिना नाम लिए अड़ाणी पर भी साधा निशाना, बोले राहुल गांधी – मित्रों की तिजोरी भरना है सूट-बूट की सरकार का एकमात्र लक्ष्य, एक सर्वेक्षण रिपोर्ट का दिया हवाला, कहा -2016-21 के दौरान गरीबों की आमदनी घटी जबकि अमीरों की आमदनी बढ़ी, गरीब वर्ग की आमदनी 50 प्रतिशत और मध्यम वर्ग की 10 प्रतिशत तक आमदनी घटी लेकिन अमीर वर्ग की 40 प्रतिशत तक बढ़ी, बोले राहुल गांधी – चाहे जनता को महंगाई बेरोज़गारी कितना भी तड़पाए लेकिन ‘सूट.बूट सरकार’ का एक ही लक्ष्य – ‘मित्रों’ की तिजोरी भरती जाए, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी एक ट्वीट में एक सर्वे रिपोर्ट का हवाला देते हुए ‘मित्र का साथ, मित्र का विकास’ कहकर किया मोदी सरकार पर जुबानी वार, जल्दी ही कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बीच छिड़ सकता है वार पर पलटवार का द्वंद्व