gajendra singh on gehlot
gajendra singh on gehlot

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर किया पलटवार, कहा- सीएम गहलोत को क्यों आता है इतना गुस्सा?, मुखिया का इतना गुस्सा राज्य की जनता के लिए है हानिकारक, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज संजीवनी केस में शेखावत को मिली रहत के बाद दिया था बयान कि एक केंद्रीय मंत्री का इस तरह का काम है शर्मनाक, मुझे आ रहा है गुस्सा, पीएम मोदी को उन्हें मंत्रिमंडल से करना चाहिए बर्खास्त, अब गजेंद्र सिंह शेखवत ने पलटवार करते हुए कहा- सीएम गहलोत को क्यों आता है इतना गुस्सा?, उन्हें अपने हर राजनीतिक विरोधी से है नफरत, जैसे रावण अहंकार में चूर होकर अपने विरोधियों, सहयोगियों, अपने भाई, जनता पर करता था क्रोध, सीएम गहलोत के भी वही हैं लक्षण, मुखिया का इतना गुस्सा राज्य की जनता के लिए है हानिकारक, आगे शेखावत ने कहा- एक व्यक्ति जिसे अपने क्रोध पर काबू नहीं वो राज्य की व्यवस्था को संतुलित ढंग से चला नहीं सकता, उन्हें क्रोध काबू करने के लिए योग, मेडिटेशन, विपश्यना आदि करना चाहिए, कांग्रेस को भी उन्हें ब्रेक देने पर विचार करना चाहिए, क्योंकि खुद से तो वे छोड़ेंगे नहीं कुर्सी, सीएम गहलोत मेरे खिलाफ सारी सीमाएं लांघने को क्यों रहते है तैयार?, लोकसभा चुनाव में मेरे खिलाफ प्रत्याशी उनके पुत्र थे लेकिन लड़ाई की सीएम गहलोत ने, समूची सरकार मेरे पीछे लगा दी, आज तक सीएम गहलोत वही कर रहे हैं, मेरे खिलाफ लगा रखा है सारे शासन-प्रशासन को, वे अपने रचे हर बुरे खेल में हारते हैं और मैं जनता-जनार्दन के समर्थन से उनके सामने सच का सहारा लेकर खड़ा रहता हूं

Leave a Reply