अचानक किया गया लॉकडाउन असंगठित वर्ग के लिए मृत्युदंड जैसा हुआ साबित: गिरती अर्थव्यवस्था पर राहुल गाँधी का मोदी सरकार पर चौथा वार, अर्थव्यवस्था पर अपनी वीडियो सीरीज का 4 और अंतिम वीडियो राहुल ने किया जारी, इससे पहले भी अपने 3 वीडियो के माध्यम से देश की गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साध चुके हैं राहुल गांधी, वैश्विक महामारी कोरोना के कारण देश में लगे लॉकडाउन जिक्र करते हुए बोले राहुल- अचानक किया गया लॉकडाउन असंगठित वर्ग के लिए मृत्युदंड जैसा हुआ साबित, मोदी सरकार का 21 दिन में कोरोना ख़त्म करने का था वादा, लेकिन कोरोना की जगह करोड़ों रोज़गार और छोटे उद्योग धंधों को कर दिया गया बन्द, मोदी जी का यह प्लान है जनविरोधी डिजास्टर प्लान
RELATED ARTICLES