‘सरकारी कंपनी बेचो’ मुहिम चला रहे मोदी, कोरोना प्रबंधन पर भी राहुल गांधी हुए हमलावर

एलआईसी को निजी हाथों पर देने का विरोध किया पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने, बताया शर्मनाक फैसला, कोरोना बिगड़ती स्थिति के लिए केंद्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार

Rahul Gandhi Vs Narendra Modi
Rahul Gandhi Vs Narendra Modi

Politalks.News/Rajasthanराहुल गांधी (Rahul Gandhi) पिछले काफी समय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की केंद्र सरकार पर लगातार आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए हैं. राहुल गांधी मोदी सरकार पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं चूक रहे. हाल में उन्होंने सरकारी कंपनियों के निजीकरण पर पीएम मोदी और केंद्र सरकार को घेरा था. मंगलवार को फिर राहुल गांधी ने कोरोना प्रबंधन और सरकारी कंपनियों के निजीकरण को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ‘सरकारी कंपनी बेचो’ मुहिम चला रहे हैं जबकि मोदी सरकार के कुप्रबंधन के कारण भारत में कोरोना के कुल केस दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं.

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए केंद्र की मोदी सरकार को कोरोना की बिगड़ती स्थिति का जिम्मेदार ठहराया. राहुल गांधी ने ट्वीट में कहा, ‘मोदी सरकार के कुप्रबंधन के कारण… 1.भारत में कोरोना के कुल केस दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं. 2. भारत में कोरोना मामलों की सप्‍ताह की सूची अमेरिका और ब्राजील, दोनों के कुल आंकड़े से भी ज्‍यादा है. 3. विश्‍व में कोरोना के कुल केसों के मामले में रविवार को भारत की हिस्‍सेदारी 40 फीसदी थी. 4. कोरोना के प्रकोप में कोई कमी नहीं आ रही है.’

गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस के केसों और इससे होने वाली मौतों में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटों में अब तक की सबसे ज़्यादा मौतें दर्ज की गई है. 8 सितंबर की सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 1,133 मरीजों की मौत हुई है. एक दिन में देश में 75,809 नए कोविड-19 के केस दर्ज किए गए हैं. खबर लिखे जाने तक देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 43 लाख को पार कर गई है जबकि एक्टिव मरीजों की तादात 9 लाख आ पहुंची है. 73 हजार से अधिक अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं. हालांकि रिकवरी हो रही है लेकिन स्थितियां भयावह होती जा रही हैं.

यह भी पढ़ें: कंपनियों के निजीकरण पर बोले राहुल गांधी ‘बस चंद मित्रों का विकास, जो हैं मोदी के खास’

इससे कुछ घंटों पहले राहुल गांधी ने सरकारी कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ‘सरकारी कंपनी बेचो’ मुहिम चला रहे हैं. राहुल गांधी ने एलआईसी से जुड़ी एक खबर शेयर करते हुए सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर यह हमला किया.

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘मोदी जी ‘सरकारी कंपनी बेचो’ मुहिम चला रहे हैं. खुद की बनायी आर्थिक बेहाली की भरपाई के लिए देश की सम्पत्ति को थोड़ा-थोड़ा करके बेचा जा रहा है. जनता के भविष्य और भरोसे को ताक पर रखकर LIC को बेचना मोदी सरकार का एक और शर्मनाक प्रयास है.’

गौरतलब है कि मोदी सरकार लगातार सरकारी कंपनियों को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही है. इनमें सरकारी तेल कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL), भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के साथ देश के 11 एयरपोर्ट भी शामिल हैं. सरकार का उद्देश्य निजीकरण करके सरकारी बोझ को कम करना है. हालांकि केंद्र सरकार की इस पहल का विपक्ष पूरजोर विरोध कर रहा है.

Leave a Reply