BJP की IT सेल पर बरसे सुब्रमण्यम स्वामी, अपनी ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा, खुदके खिलाफ कैंपेन चलाने का लगाया आरोप, ट्वीट कर कहा— बीजेपी की आईटी सेल फर्जी अकाउंट बनाकर कर रही मुझ पर हमला, अगर मेरे समर्थक ऐसा शुरू कर दें तो उसके लिए मैं नहीं रहूंगा जिम्मेदार, बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय पर साधा निशाना, गलत और भड़काऊ कैंपेन चलाने का आरोप, आईटी सेल प्रमुख के पद से हटाने की अपील, लिखा- एक मालवीय कैरेक्टर ही इस पूरी गंदगी को चला रहा, हम मर्यादा पुरुषोत्तम राम की पार्टी, रावण या दुशासन की नहीं

Politalks
Google search engine