राजनीति की अजब विडंबना या सियासत का गजब खेल, गहलोत के मंत्री करेंगे कांग्रेस के खिलाफ प्रचार: राजनीति की अजब विडंबना या यूं कहें सियासत का गजब खेल, अब एक बार फिर यूपी चुनाव में देखने को मिलेंगे अजब सियासत के गजब रंग, राजस्थान में राष्ट्रीय लोकदल से एकमात्र विधायक और कांग्रेस की गहलोत सरकार में मंत्री सुभाष गर्ग यूपी विधानसभा चुनावों में करेंगे कांग्रेस के खिलाफ प्रचार, सूत्रों की मानें तो अगले महीने से यूपी में अपनी पार्टी आरएलडी के लिए चुनाव प्रचार में उतरेंगे सुभाष गर्ग, उत्तरप्रदेश में जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के बीच हुआ है चुनावी गठबंधन, वहीं यूपी में कांग्रेस के लिए बीजेपी के बाद सबसे बड़ी चुनौती है समाजवादी पार्टी, खुद प्रियंका गांधी यूपी की चुनावी सभाओं में बीजेपी के साथ सपा और बसपा पर भी लगातार कर रही हैं जुबानी हमला, ऐसे में जब सुभाष गर्ग बोलेंगे कांग्रेस और गांधी परिवार पर जुबानी हमला तो दिखेगी राजनीति की अजब विडंबना, वहीं मंत्री सुभाष गर्ग अभी जुटे हैं जयपुर में होने वाली कांग्रेस की महारैली को सफल बनाने में, रैली के अंदर ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने वाले मंत्री-विधायकों में शामिल रहेंगे सुभाष गर्ग, वहीं गहलोत सरकार और कांग्रेस की उपलब्धियों का बखान पहले से भी करते रहे हैं आरएलडी विधायक सुभाष गर्ग, अब यही है सियासत का गजब खेल, जिस पार्टी की सरकार में मंत्री हैं सुभाष गर्ग उसी पार्टी के खिलाफ अब यूपी में छेड़ेंगे जंग