दिल्ली से किसानों की घर वापसी, गुरु ग्रंथ साहिब की अगुवाई में फतेह मार्च सिंघु बॉर्डर से पंजाब रवाना: दिल्ली बॉर्डर से किसानों की घर वापसी, 26 नवंबर 2020 यानी अब से 380 दिन पहले किसानों पहुंचे थे दिल्ली, मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की बॉर्डर पर किया था आंदोलन शुरू, किसानों के सामने मोदी सरकार ने मानी हार, तीनों कृषि कानून वापस लेने के साथ करीब सभी मांगें मानी केन्द्र सरकार ने, 11 दिसंबर को किसान शौर्य गाथा लिखकर दिल्ली से महाराजाओं की तरह लौट रहे हैं घर वापस, किसान निकाल रहे हैं फतेह मार्च, किसानों का हो रहा जगह जगह स्वागत, इस फतेह मार्च की अगुआई सिख परंपरा के अनुसार कर रहे हैं श्री गुरु ग्रंथ साहिब, इससे पहले सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने भंगड़ा करके मनाया जश्न, पिछले 380 दिन के बाद घर वापसी की खुशी उनके चेहरों पर देखी जा सकती है साफ

दिल्ली से किसानों की घर वापसी
दिल्ली से किसानों की घर वापसी
Google search engine