IAS आरुषि मलिक के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, एसीबी मामलों की विशेष अदालत का एक्शन: वर्ष 2013 में आईएएस आरुषि मलिक के झुंझुनूं कलेक्टर के पद पर रहने के दौरान का मामला, तब पटवारी शंकरलाल और महेश कुमार के ट्रैप केस से जुडे़ मामले में आरुषि मलिक ने दी थी अभियोजन स्वीकृति, ऐसे में एसीबी ने आरुषि मलिक को बनाया था अभियोजन पक्ष का गवाह, लेकिन दोनों मामलों में करीब डेढ़ दर्जन बार बुलाने के बाद भी आरुषि मलिक पेश नहीं हुई अदालत में, ऐसे में ACB मामलों की विशेष अदालत क्रम-4 ने IAS आरुषि मलिक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर 22 दिसंबर को किया है तलब, अदालत ने मामले में डीजीपी को वारंट तामील कराने की दी है जिम्मेदारी, अदालत ने कहा- ट्रैप किए गए पटवारियों की अभियोजन स्वीकृति देने के संबंध में आरुषि मलिक को कई बार बुलाया गया अदालत में, लेकिन उनकी ओर से नहीं कि गई अदालत के आदेश की पालना, ऐसे मलिक के खिलाफ किए जाएं गिरफ्तारी वारंट जारी और डीजीपी कराए उनकी तामील

img 20211210 220257
img 20211210 220257
Google search engine