सीएम गहलोत ने CDS रावत को अर्पित की श्रद्धांजलि, बोले- पूरा देश जनरल रावत के परिवार के साथ खड़ा: कुन्नूर हैलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए CDS रावत और अन्य जवानों को गहलोत सरकार ने अर्पित की श्रद्धांजलि, अमर जवान ज्योति पहुंच सीएम अशोक गहलोत ने दी श्रद्धांजलि, मंत्री महेश जोशी,गोविंद मेघवाल, प्रताप सिंह, ममता भूपेश, शकुंतला रावत, विश्वेंद्र सिंह, प्रताप सिंह खाचरियावास, सुभाष गर्ग सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, सीएम गहलोत ने कहा- ‘पूरा देश CDS रावत के परिवार के है साथ, सेना के जवान का शहीद होना देश को करता है दुखी, राजस्थान में घर-घर में त्याग और बलिदान की भावना, मुझे गर्व हैं राजस्थान का हूं मुख्यमंत्री, कारगिल के समय में शहीदों के घर गया, शहीदों के परिजनों का जज्बा देखा है मैंने, सीएम ने कहा कि जवान कोई प्रदेश का है होता, शहीद किसी भी राज्य का हो पूरे देश को होता है गर्व’