आखिरकार मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने संभाला पदभार, बोले- सीएम ने साथियों को एडजस्ट करने का दिया आश्वासन: गहलोत सरकार के मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने संभाला पदभार, मंत्री गुढ़ा आज पहली बार पहुंचे सचिवालय के मंत्रालयिक भवन, पूजा-पाठ के साथ संभाला पदभार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धर्मेन्द्र राठौड़ भी साथ में रहे मौजूद, बसपा से कांग्रेस में आए 6 में से एक मात्र विधायक गुढ़ा को बनाया गया है गहलोत सरकार में मंत्री, अपने साथियों को एडजस्ट नहीं किए जाने से बताए जा रहे थे नाराज, 20 नवंबर को शपथग्रहण के बाद गुढ़ा ने नहीं संभाला था पदभार और नहीं ली थी सरकारी गाड़ी, अब पदभार संभालने के बाद राजेन्द्र गुढ़ा ने कहा- ‘आज शहादत का है दिन, 13 वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने के बाद संभाल रहा हूं पदभार, धर्मेन्द्र जी का ससुराल है हमारे गांव में, मुख्यमंत्री जी ने किया है आश्वस्त, हमारे साथियों को मिलेगा सम्मान, पिछली सरकार में मैं मंत्री था रमेश मी्णा संसदीय सचिव थे, अब साथ काम करेंगे’, विवादित बयानों पर बोले गुढ़ा- ‘मैं धरातल से हूं जुड़ा, सुंदरता की प्रशंसा तो की जा सकती है, हर चीज के होते हैं दो पहलू’, पंचायत राज और सैनिक कल्याण विभाग का बनाया गया है राज्यमंत्री, सीएम गहलोत के खास सिपहसालार धर्मेन्द्र राठौड़ की समझाइश आई काम