कांग्रेस की महारैली पर ‘पूनियांवार’- गहलोत सरकार बताए पेट्रोल-डीजल में क्या दी राहत, ये रैली है सियासी पाखंड: झुंझुनूं दौरे पर पहुंचे डॉ. सतीश पूनियां का कांग्रेस की महारैली पर बड़ा हमला- ‘राजस्थान की सरकार को पहले इस बात का जवाब देना चाहिए कि उन्होंने महंगी बिजली से और महंगे पेट्रोल-डीजल से राजस्थान की जनता को क्या दी है राहत? आज भी देश में सबसे महंगी बिजली और सबसे महंगे पेट्रोल-डीजल मिल रहा है राजस्थान में, जिसका जवाब देने की बजाय कांग्रेस कर रही है सियासी पाखंड, जो पार्टी 50 सालों तक भ्रष्टाचार, नक्सलवाद और आतंकवाद को देती रही बढ़ावा, वो अब सियासी पाखंड के लिए कर रही है महंगाई के खिलाफ रैली, कांग्रेस दो-दो मुख्यमंत्रियों के नारे लगाकर आई है सत्ता में, वह अभी भी एक नहीं हुई है जबकि भाजपा एक है और हम हमारी खूबियों के कारण आएंगे सत्ता में’, पूनियां ने अमित शाह के बाद और भी केन्द्रीय नेताओं के दौरे तय होने के दिए संकेत