महारैली को लेकर पायलट ने की ये बड़ी अपील- ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार आमजन की आवाज करें बुलंद: जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में होगी कांग्रेस की ‘महंगाई हटाओ’ महारैली, राजस्थान की धरती पर हो रही राष्ट्रव्यापी रैली की तैयारियां अंतिम दौर में, पूर्व डिप्टी सीएम और टोंक विधायक सचिन पायलट ने की ये बड़ी अपील- कल दिनांक 12 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की अनीतियों के चलते देश में बेलगाम हुई महंगाई के विरोध में जयपुर में होगी ‘महंगाई हटाओ’ महारैली, अधिक से अधिक संख्या में पधारकर आमजन की आवाज करें बुलंद’, प्रदेश कांग्रेस ने रैली को सफल बनाने में झौंक रखी है पूरी ताकत, 2 लाख से ज्यादा के आने का किया जा रहा है दावा