12 दिसंबर को महंगाई के खिलाफ महायुद्ध का साक्षी बनेगा राजस्थान, मोदी सरकार जन विरोधी- सुरजेवाला: कांग्रेस की ‘महंगाई हटाओ’ महारैली को लेकर पीसीसी में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला, प्रभारी अजय माकन पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने की महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस, सुरजेवाला बोले- 12 दिसंबर को महंगाई के खिलाफ महायुद्ध का साक्षी बनेगा राजस्थान, सत्ता के नशे में मदमस्त, कुंभकर्णी नींद और अहंकारी सरकार के खिलाफ महायुद्ध का होगा आगाज, दिल्ली में नहीं मिली अनुमति तो राजस्थान में हो रही है ये रैली, राजस्थान की माटी है वीरों की, महंगाई की प्रयाय बन चुकी है मोदी सरकार, जनता पर महंगाई और बेरोजगारी दोहरा प्रहार कर रही है मोदी सरकार, बीते 7 साल में मोदी सरकार ने देश के लोगों को दिया धोखा, मोदी सरकार ने 24 लाख करोड़ रुपए कमाए हैं पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर’, सुरजेवाला ने मोदी सरकार को बताया जनविरोधी, सुरजेवाला ने महंगाई के आंकड़े भी बताए, सुरजेवाला बोले- ‘पेट्रोल 100 के पार खाने का तेल 200 के पार,116 देशों की लिस्ट में हम 101 स्थान पर हंगर इंडैक्स में, 10 लाख करोड़ रुपया बट्टे खाते डाल दिया मोदी सरकार ने, 7 साल में 23 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे धकेल दिए गए’, कोरोना के बढ़ते खतरे पर बोले- ‘यूपी में मोदी और योगी रैली करें तो कोई दिक्कत नहीं, यूपी में सरकारी मशीनरी का हो रहा दुरुपयोग, जयपुर में रैली में क्या दिक्कत है?