प्रचार रोक दो नहीं तो अंजाम बुरा होगा- सिराथू में बसपा उम्मीदवार को मिली जान से मारने की धमकी: उत्तरप्रदेश के कौशांबी में सैनी कोतवाली क्षेत्र के परास निवासी बसपा प्रत्याशी को किसी ने फोन कर जान मारने की दी धमकी, अनजान शख्स ने फोन कॉल के जरिए कहा- ‘सिराथू विधानसभा में अपना चुनाव प्रचार रोक दो वरना अंजाम होगा बुरा’, पीड़ित उम्मीदवार ने स्थानीय थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग, हाई प्रोफाइल सीट सिराथू से बहुजन समाज पार्टी ने मुंसफ अली उस्मानी को उतारा है चुनाव मैदान में, मुंसफ अली सैनी कोतवाली क्षेत्र के परास गांव के हैं रहने वाले, रविवार को वह विधानसभा में बिसरा गांव के पास कर रहे थे जनसम्पर्क अभियान, तभी नंबर से उनके पर आया मोबाइल पर फोन, जिसको उठाने पर उन्हें दूसरी तरफ वाले व्यक्ति ने क्षेत्र में चुनाव प्रचार न करने की कही बात, इसके बाद उस शख्स ने यह भी कहा- ‘यदि प्रचार में निकले तो जान की खैर नहीं’, इतना कह कर दूसरी तरफ से शख्स ने कर दी कॉल डिस्कनेक्ट, पुलिस अब जुटी है मामले की जांच में