अगले कुछ समय में भाजपा के साढ़े तीन लोग होंगे जेल में, अब हम उन्हें करेंगे बर्बाद- राउत का बड़ा बयान: देश के 5 राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र में सियासी बयानबाजी हुई तेज, शिवसेना नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर साधा जमकर निशाना, कहा- ‘बीजेपी के साढ़े तीन लोग आने वाले कुछ समय में होंगे जेल में, हमने किया है बहुत बर्दाश्त लेकिन अब बर्बाद भी हम ही करेंगे, कल शिवसेना भवन में 4 बजे होगी हमारी प्रेस कॉन्फ्रेंस, इस दौरान शिवसेना के सभी बड़े नेता, सांसद और विधायक रहेंगे मौजूद, हमाम में सब होते हैं नंगे, नींद उड़ गई है उनकी, जो करना है उखाड़ लिजिए, मैं डरनेवाला नहीं हूं’, अपने और अपने परिवार पर हो रही प्रवर्तन निदेशालय की कार्यवाही को लेकर सांसद संजय राउत ने उठाये थे सवाल, साथ ही इस पुरे मामले को लेकर राउत ने राज्यसभा अध्यक्ष वेंकैया नायुडु को लिखा था पत्र