RAS परीक्षा के अभ्यर्थियों की मांग पर ध्यान नहीं देना दर्शाता है सरकार की हठधर्मिता- मैडम राजे: RAS मुख्य परीक्षा को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर सियासत तेज, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने फिर की गहलोत सरकार से मांग- ‘RPSC द्वारा RAS मुख्य परीक्षा-2021 के पाठ्यक्रम में बदलाव के कारण अभ्यर्थी तैयारी के लिए अतिरिक्त समय की कर रहे हैं मांग, लेकिन युवाओं की न्यायसंगत मांग को नहीं मानना दर्शाता है कांग्रेस सरकार की हठधर्मिता को, मुख्यमंत्री जी आंदोलनरत अभ्यर्थियों के हित में जल्द लें फैसला’, राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जाने वाली RAS मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थी कर रहे हैं मांग, पिछले काफी दिनों से पेपर की तारीखों को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर कर आंदोलनरत हैं अभ्यर्थी, RPSC की ओर से जारी भर्ती परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक आरएएस मुख्य परीक्षा 2021 का 25 एवं 26 फरवरी को होगा आयोजन, वहीं RPSC ने पेपर के सिलेबस में किया है बदलाव, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, प्रबंधन जैसे जोड़े गए कई नए विषय, परीक्षार्थियों का कहना है कि RPSC ने तैयारी के लिए नहीं दिया है पर्याप्त टाइम, ऐसे में इतने कम समय में सिलेबस को पूरा करना है बहुत कठिन, RAS अभ्यर्थियों की मांग है कि मुख्य परीक्षा को 2 से 3 महीने आगे बढ़ाया जाए जिससे उन्हें तैयारी के लिए मिल सके उचित समय, मैडम राजे से मिलकर न्याय की गुहार लगा चुके हैं अभ्यर्थी

मुख्यमंत्री जी आंदोलनरत अभ्यर्थियों के हित में लें फैसला- मैडम राजे
मुख्यमंत्री जी आंदोलनरत अभ्यर्थियों के हित में लें फैसला- मैडम राजे
Google search engine