तेजप्रताप के घर पर हमला, बदमाशों ने जमकर काटा बवाल, RJD नेता को जान से मारने की दी धमकी: लालू यादव के बड़े लाल और RJD विधायक तेज प्रताप यादव के आवास पर रविवार रात हुआ जमकर बवाल, बताया जा रहा है कि 10 युवक आवास के अंदर घुसे और जमकर किया हंगामा, साथ ही तेज प्रताप के करीबी सृजन स्वराज को जान से मारने की दी धमकी, घटना के वक्त तेज प्रताप यादव अपने आवास 2 एम स्टैंड रोड में नहीं थे मौजूद, इस घटना को लेकर सृजन स्वराज ने लिखित रूप से सचिवालय थाने को दी जानकारी, सृजन स्वराज ने कहा- ‘गौरव यादव अपने 10 लड़कों के साथ जबरदस्ती तेज प्रताप यादव के आवास में घुसे, इसके बाद जान से मारने की देने लगे धमकी’ स्वराज ने यह भी कहा- ‘सभी आरोपी थे शराब के नशे में धु्त्त’, सृजन स्वराज छात्र राजद के हैं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, फिलहाल हैं युवा राजद में उपाध्यक्ष

तेजप्रताप के घर में घुसकर किया बदमाशों ने जमकर काटा बवाल
तेजप्रताप के घर में घुसकर किया बदमाशों ने जमकर काटा बवाल
Google search engine