विधानसभा में REET धांधली पर होगी बहस, गतिरोध टूटा-प्रश्नकाल स्थगित, BJP विधायकों का निलंबन वापस: REET धांधली पर विधानसभा में होगी महाबहस, प्रश्नकाल किया गया स्थगित, सरकार ने 4 भाजपा विधायकों के निलंबन वापसी का किया प्रस्ताव, स्पीकर सीपी जोशी ने अनुशासन बनाए रखने की दी हिदायत, स्पीकर ने आधे घंटे के लिए सदन की कार्यवाही की स्थगित, विधानसभा में होगी REET धांधली पर ‘महाबहस’, बजट सत्र में लगातार 3 दिन भाजपा विधायक दल और विपक्ष ने किया जमकर हंगामा, हंगामे के चलते भाजपा के 4 विधायक किए गए थे पूरे बजट सत्र के लिए स्थगित, गतिरोध टूटने के बाद अब भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज करेंगे चर्चा, अब सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच चलेंगे शब्दों के बाण,