गैंगरेप की घटना पर आंध्रप्रदेश की गृहमंत्री का बयान- ये बातें तो हो जाती हैं, विवादित बोल पर गरमाई सियासत: आंध्र प्रदेश की नवनियुक्‍त गृह मंत्री तनेती वनिता ने रेप की घटना पर एक बार फिर दिया शर्मनाक बयान, 1 मई को रेपल्‍ले रेलवे स्‍टेशन पर 25 वर्षीय गर्भवती महिला के साथ हुए गैंग रेप को लेकर गृह मंत्री ने कहा- आरोपियों का गैंग रेप का नहीं था इरादा, आरोपी नशे में थे और महिला के पति को लूटने के लिए गए थे, लेकिन जब महिला अपने पति की रक्षा के लिए बीच में आई तो आरोपियों ने उसको दे दिया था धक्‍का, बाद में उसे पकड़ लिया और ऐसी स्थिति में कुछ बातें हो जाती हैं अप्रत्‍याशित ढंग से,’ महिला गृह मंत्री के इन बयान के बाद गरमा गई है प्रदेश की सियासत, जबकि पीड़ित महिला अपने पति के साथ मजदूरी की तलाश में जा रही थी नागयालंका, इसके लिए सुबह ट्रेन मिलती, ऐसे में रात काट रही थी रेलवे स्‍टेशन पर, आधी रात के बाद तीन आरोपी वहां पहुंचे और वे महिला को जबरन घसीट कर ले गए प्‍लेटफार्म से दूर, पति ने जब पत्‍नी को छुड़ाने की कोशिश की तो उसे बुरी तरह पीटा गया

img 20220505 193918
img 20220505 193918
Google search engine