प्रदेश बीजेपी पहुंची राज्यपाल के द्वार, गहलोत सरकार पर ACB के दुरुपयोग का आरोप: ACB की FIR में संघ प्रचारक निंबाराम का नाम आने के बाद से बीजेपी हुई आक्रामक, राजस्थान बीजेपी की ओर से राज्यपाल कलराज मिश्र सौंपा गया ज्ञापन, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां के नेतृत्व में सौंपा गया ज्ञापन, ‘राज्य सरकार पर साजिश करते हुए राजनैतिक विद्वेष के आधार पर ACB का दुरुपयोग करने का लगाया आरोप, राज्य सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने की कर रही है कोशिश, राज्य सरकार कर रही है षडयंत्र, दिल्ली में बैठे अपने आकाओं को खुश करने के लिए सरकार राष्ट्रवादी संगठन को बदनाम करने का प्रयास, राज्य सरकार अपना आधा कालखण्ड तक चुकी है पूरी, प्रदेश में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने और भ्रष्टाचार के काले कारनामे का स्थापित किया कीर्तिमान, प्रदेश सरकार कोरोना आपदा में तलाश रही थी अवसर, एन-95 मास्क, वैक्सीन, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कॉन्सट्रेटर, जीवन रक्षक दवाईयों की खरीद में हुआ भ्रष्टाचार, इन सब मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए दिल्ली में बैठे अपने आकाओं का खुश करने के लिए राज्य सरकार ने रचा षडयंत्र’, बीजेपी ने सरकार पर एसीबी की जांच को प्रभावित करने का भी लगाया आरोप, इस दौरान नेता प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया, उपनेताप्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, पूर्व विधायक अशोक परनामी, प्रदेश महामंत्री और सांसद दिया कुमारी, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, प्रदेश उपाध्यक्ष अजय पाल, प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल भी मौजूद रहे, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा- ‘जनता का ध्यान बंटाने के लिए राज्य सरकार ने षड्यंत्रपूर्वक राष्ट्रवादी संगठन की तरफ कर रही है बंदूक की नाल, अगर सरकार ने कोई कुत्सित कार्रवाई की किया प्रयास, हम इस मुद्दें पर बजा देंगे ईंट से ईंट’.