चिराग की चेतावनी- चाचा पशुपति पारस को LJP कोटे से केन्द्रीय मंत्री बनाया तो जाएंगे कोर्ट: मोदी कैबिनेट के विस्तार की खबरों के बीच LJP नेता चिराग पासवान का बड़ा बयान- चाचा पशुपति पारस का एलजेपी कोटे से केंद्रीय मंत्री बनाना संभव नहीं है क्योंकि पार्टी के कार्यकारी बोर्ड ने उन्हें कर दिया है निष्कासित, मैंने पीएम को पत्र के माध्यम से किया है सूचित, अगर उन्हें एलजेपी सांसद के तौर पर मंत्री बनाया गया तो मैं जाऊंगा कोर्ट, निर्दलीय सांसद या जेडीयू से वो मंत्री बने तो नहीं है कोई दिक्कत’, चिराग पासवान ने कहा- ‘बिहार चुनाव के बाद मैंने कहा था कि डेढ़ दो साल से ज्यादा नहीं चलेगी ये सरकार, जेडीयू के नेताओं को करनी चाहिए दुआ की मोदी मंत्रीमंडल का न हो विस्तार, अगर विस्तार हुआ तो सबसे पहले टूट होगी जेडीयू, उसके बाद बिहार सरकार का क्या होगा हाल होगा, ये मुझे बताने की नहीं है ज़रूरत’, पासवान ने कहा- ‘लोक जनशक्ति पार्टी का कहता है संविधान, कम से कम 75 सदस्यों की होती है राष्ट्रीय कार्यकारिणी, जिसमें 15 प्रकोष्ठों में से सिर्फ 1 प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हमसे हुए हैं अलग, 6 उपाध्यक्षों में से 1 उपाध्यक्ष हमसे हुए हैं अलग, 35 प्रदेश अध्यक्षों में से 33 हैं हमारे साथ, मोदी मंत्रिमंडल में पशुपति कुमार पारस को एलजेपी कोटे से मंत्री बनाए जाने की है चर्चा

चिराग की चेतावनी- चाचा पशुपति पारस को LJP कोटे से केन्द्रीय मंत्री बनाया तो जाएंगे कोर्ट
चिराग की चेतावनी- चाचा पशुपति पारस को LJP कोटे से केन्द्रीय मंत्री बनाया तो जाएंगे कोर्ट

Leave a Reply