CM फेस को लेकर BJP में फूट! पूनियां की मौजूदगी में लगे नारे- ‘देखो-देखो कौन आया, राजस्थान का सीएम आया’: राजस्थान भाजपा में मुख्यमंत्री फेस को लेकर घमासान हुआ तेज, पूनियां की मौजूदगी में भावी मुख्यमंत्री होने के लगे नारे, अब इस नारेबाजी का वीडियो हो रहा है वायरल, प्रदेशभर में कांग्रेस की नीतियों के खिलाफ आज हुआ भाजपा का ‘हल्ला बोल’ प्रदर्शन, जोधपुर के ओसियां में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के नेतृत्व में हुआ प्रदर्शन, इस प्रदर्शन में ट्रैक्टर रैली के दौरान लगे नारे- ‘देखो-देखो कौन आया-राजस्थान का सीएम आया, हमारा सीएम कैसा हो सतीश पूनियां जैसा हो’, ओसियां में लगे नारों ने भाजपा की गुटबाजी को फिर किया उजागर! इससे पहले पूनियां के जन्मदिन के जश्न के दौरान लगे थे होर्डिंग, ‘अबकी बार-सतीश सरकार’, प्रदेश भाजपा में सीएम फेस को लेकर मचा हुआ है घमासान, भाजपा नेता हर बार कहते हैं संसदीय बोर्ड तय करेगा कौन होगा सीएम का फेस, फिर राजस्थान में क्यों लगवाए जाते हैं ऐसे नारे? हाल ही में सीएम फेस पर मैडम राजे ने दिया था बयान- ‘ऐसा किसी के चाहने से ही नहीं होता है कुछ, राज्य का अगला मुख्यमंत्री वही होगा, जिसे मिलेगा छत्तीस कौम (यानी सभी समुदाय) का प्यार’, अब इस नारेबाजी को लेकर पूनियां के विरोधी गुट या दिल्ली आलाकमान का क्या रहता है रूख, इस पर रहेंगी सभी नजरें

मुख्यमंत्री के चेहरे पर बीजेपी में खींचतान जारी
मुख्यमंत्री के चेहरे पर बीजेपी में खींचतान जारी
Google search engine