प्रशासन गांवों/ शहरों के संग अभियान को लेकर CM गहलोत गंभीर, कल 4 जिलों में शिविरों का लेंगे जायजा: प्रशासन गावों और शहरों के संग अभियान पर गहलोत सरकार का फोकस, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल बीकानेर, चूरू, सीकर और जयपुर में अभियान के शिविरों का लेंगे जायजा, सीएम गहलोत का सुबह 10 बजे जयपुर से रवाना होने का कार्यक्रम, सीएम 11:15 बजे पहुंचे बीकानेर के डूंगरगढ़ के लखासर में अभियान का लेंगे जायजा, इसके बाद सीएम का चूरू के बीदासर के कातर छोटी, सीकर के फतेहपुर में गारिंडा और जयपुर के शाहपुरा में करीरी में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान का लेंगे जायजा, सीएम गहलोत इस दौरान लाभार्थियों से करेंगे बात भी, अभियान को लेकर सीएम गहलोत लगातार ले रहे हैं समीक्षा बैठकें भी, हाल ही में सीएम गहलोत ने साफगोई से स्वीकारा की अक्टूबर माह में छुट्टियों की वजह से आई हैं दिक्कत, ये अभियान चलेगा लंबे समय तक कर लिया जाएगा सभी दिक्कतों को दुरुस्त