29 अक्टूबर को RLP मनाएंगी तीसरा स्थापना दिवस, बेनीवाल ने कहा- जनहित के मुद्दों पर करते रहेंगे संघर्ष

RLP का तीसरा स्थापना दिवस कल, तीन साल में पार्टी में राजस्थान में गाड़े सफलता के झंडे, जनहित से जुड़े मुद्दों पर किए बड़े आंदोलन, जनता के बीच हनुमान बेनीवाल ने जमाई पैठ, बेनीवाल के नेतृत्व में पार्टी हर स्तर के चुनाव में कर रही है जोरदार प्रदर्शन

29 अक्टूबर को RLP मनाएंगी तीसरा स्थापना दिवस
29 अक्टूबर को RLP मनाएंगी तीसरा स्थापना दिवस

Politalks.News/Rajasthan. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP)शुक्रवार 29 अक्टूबर को अपना तीसरा स्थापना दिवस मनाएगी. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों को सम्बन्धित जिला मुख्यालयों में सादगी पूर्वक सामाजिक सरोकार के कार्य करके पार्टी का स्थापना दिवस मनाने का आह्वान किया है. आपको बता दें कि 3 साल पहले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी का गठन हुआ था. इसके बाद बेनीवाल के नेतृत्व में पार्टी सफलता के झंडे गाड रही है.

संयोजक बेनीवाल ने कार्यकर्ताओं से किया आह्वान
पार्टी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘आरएलपी व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ रही है,और पार्टी ने दर्जनों जनहित के मुद्दों को लेकर राज्य में लगातार संघर्ष किया है और आगामी दिनों में RLP राज्य में बड़ा आंदोलन करेगी’. बेनीवाल ने कहा कि, ‘आगे भी जनता का प्यार उन्हें ऐसे ही मिलता रहेगा’.

यह भी पढ़ें- भाजपा का हल्ला बोल, गहलोत के गढ़ में गरजे पूनियां- कांग्रेस की दुर्गति के जिम्मेदार होंगे सीएम

3 साल में सफलता के झंडे गाड़े हैं RLP ने
साल 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले RLP की स्थापना हुई थी. उस जयपुर में हुई किसान हुंकार महारैली में लाखों लोगों की मौजूदगी में हनुमान बेनीवाल ने इस बात का ऐलान किया था. आज प्रदेश में RLP से 3 विधायक हैं और हनुमान बेनीवाल नागौर से सांसद निर्वाचित हुए हैं. पिछले साल उप चुनाव में आरएलपी ने खींवसर विधानसभा से जीत हासिल की. खींवसर से नारायण बेनीवाल, मेड़ता से इंदिरा देवी और भोपालगढ़ के पुखराज गर्ग राजस्थान विधानसभा में विधायक हैं. भारत निर्वाचन आयोग ने आरएलपी को राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल का दर्जा दिया है.

यह भी पढ़ें- ओवैसी से राजभर ने किया किनारा, अब ‘शिव-रावण’ से आस, बोले- किसी के जाने से नहीं पड़ता फर्क

RLP का राजनीतिक सफर
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में आरएलपी ने अपनी राजनैतिक यात्रा में सफलता के झंडे गाड़े हैं. इतने कम समय मे जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर बड़े संघर्ष किए हैं. एक सांसद और तीन विधायकों के साथ 5 प्रधान, 4 उप प्रधान, एक नगरपालिका अध्यक्ष, 100 से अधिक पंचायत समिति सदस्य, 10 जिला परिषद सदस्य निर्वाचित RLP के हैं. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 57 सीट पर चुनाव लड़ा और 09 लाख 50 हजार से अधिक वोट प्राप्त किये थे.

 

 

Leave a Reply