‘रक्षाबंधन पर भावुक हुईं वसुंधरा राजे सिंधिया’: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को याद आई बड़े भाई माधवराव सिंधिया की, राखी के दिन दादा को याद कर भावुक हुईं वसुंधरा राजे, ट्वीटर पर एक पुरानी फ़ोटो को शेयर करके लिखा- “हर रक्षाबंधन की तरह आज भी दादा श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी को याद कर मेरी आंखें भर आईं, दादा, आपके अटूट प्रेम व विश्वास की डोर ने मुझे हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, मेरी स्मृतियों में आप सदैव जिंदा रहेंगे”, मैडम के ट्वीट के बाद शायद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी नहीं रोक पाएंगे अपने इमोशन्स

Eefxghdu4aeh9n0
Eefxghdu4aeh9n0
Google search engine