सीएम गहलोत की समझाइश से मान गए स्पीकर जोशी, कल सुबह 11 बजे से शुरू होगी सदन की कार्यवाही: राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही को लेकर बड़ा अपडेट, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सीपी जोशी की हुई बात, सीएम के हस्तक्षेप के बाद फिर से सदन की कार्यवाही को शुरू करने के लिए तैयार हुए जोशी, संभवत् कल सुबह 11 बजे से फिर से शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को दी गई कल से सदन की कार्यवाही शुरू होने की सूचना, इससे पहले कल सत्ता पक्ष के व्यवहार से कुपित होकर स्पीकर ने सदन की कार्यवाही कर दी थी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, गुस्से में जोशी ने कहा था- ‘चाहो तो मुझे हटा दो, लेकिन अनुशासनहीनता नहीं करुंगा बर्दाश्त’, सत्ता और विपक्ष के विधायकों ने की थी मनुहार लेकिन नहीं माने थे जोशी

सीएम गहलोत की समझाइश के बाद राजी हुए स्पीकर जोशी(FILE PHOTO)
सीएम गहलोत की समझाइश के बाद राजी हुए स्पीकर जोशी(FILE PHOTO)

Leave a Reply