SP-RLD गठबंधन ने किया दो उम्मीदवारों का एलान, छपरौली और बड़ौत में उतारे ‘रणबांकुरे’: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल एक के बाद एक कर रहे हैं अपने प्रत्याशियों का एलान, आगामी चुनाव के लिए गठबंधन में आई सामाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल ने आज अपने 2 और उम्मीदवारों का किया एलान, अब तक 38 सीटों के लिए सपा-आरएलडी कर चुकी है प्रत्याशियों का एलान, आज जिन दो नामों का हुआ है एलान उनमें छपरौली से वीर पाल राठी और बड़ौत से जयवीर सिंह तोमर RLD के चुनावी चिन्ह पर उतरेंगे मैदान में, इससे पहले गठबंधन के तहत गठबंधन बीते गुरुवार को SP-RLD 29 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची की थी जारी, जिसमें 10 सपा और रालोद के थे 19 उम्मीदवार, इसके बाद शनिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सात और उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी की गई थी जारी, दोनों दलों में ये पहले से था तय कि दोनों पार्टियों के नेता एक दूसरे के चुनाव चिंह पर उतरेंगे मैदान में
RELATED ARTICLES