किसान नेता राकेश टिकैत ने जनता से की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जीताने की अपील, कसा तंज: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को गरमाई प्रदेश की सियासत, सभी राजनीतिक दलों ने की अपनी अपनी तैयारियां तेज, इसी बीच गोरखपुर से चुनाव लड़ रहे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जीताने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत ने तंज भरे लहजे में जनता से की अपील, कहा- ‘विधानसभा चुनाव के बाद सदन में और सदन के बाहर विपक्ष का मजबूत होना है जरूरी, इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जीतना ही चाहिए, यही नहीं योगी के साथ साथ बीजेपी के बाकी बड़े नेताओं को भी जीतना चाहिए यह नेता जीतेंगे तभी चुनाव के बाद विपक्ष रहेगा मजबूत,’ वहीं भारतीय किसान यूनियन द्वारा सपा और RLD के प्रत्याशियों को समर्थन देने की बात का राकेश टिकैत ने किया खंडन, कहा- ‘एक प्रत्याशी आया था आशीर्वाद मांगने, उसे सिर्फ आशीर्वाद दिया गया था उसे समर्थन देने की नहीं की गई थी कोई बात, हमने अभी तक नहीं दिया है किसी को समर्थन, अगर कोई आपके घर आता है तो यही कहा जाता है कि हम हैं आपके साथ, हम किसी को ये नहीं कह रहे कि आप किसको दें वोट’
RELATED ARTICLES