सपा वाले हैं भूखे नंगे, उन्हें दोगे वोट तो बनेगा कब्रिस्तान, भाजपा को दोगे तो बनेगा राम मंदिर– स्वतंत्र देव: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जुबानी जंग हुई तेज, अपने चिर परिचित अंदाज में भाजपा नेता साध रहे हैं भाजपा पर निशाना, इसी कड़ी में संतकबीर नगर की सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अंकुर राज तिवारी के समर्थन में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने की जनसभा, जनसभा के दौरान सिंह ने साधा सपा पर जमकर निशाना, कहा– ‘भाजपा है एक राष्ट्रवादी पार्टी, सपा वाले तो हैं भूखे नंगे, प्रदेश को नोच लेंगे, लूट लेंगे, सपा को वोट देने का मतलब कब्रिस्तान बनेगा जबकि बीजेपी को वोट देने का मतलब राम मंदिर बनेगा, भारत की नेतृत्व क्षमता मोदी जी के कारण बढ़ी है पूरे विश्व में, यूपी में पांच साल के अंदर नहीं हुआ कोई दंगा, नहीं हुई कोई गुंडागर्दी, पहले पाकिस्तान से गुंडे आते थे बम पटककर चले जाते थे, अब हम पाकिस्तान में बम पटक कर आते हैं’

images
images
Google search engine