SP, DSP मेरे अंडर..लगवा दूंगा नौकरी- शातिर ‘नेताजी’ ने खुद को मंत्री रुद्रगुरु का करीबी बता युवाओं को ठगा: छत्तीसगढ़ की रायपुर की पुलिस ने खुद को कांग्रेस नेता बताने वाले एक युवक पर 420 का केस किया दर्ज, आरोपी की तलाश में जुटी है पुलिस, शातिर युवक पर छत्तीसगढ़ के 30 से अधिक बेरोजगारों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी का है आरोप, ठगी का शिकार 5 युवकों की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई, इस ठगी को अंजाम देने वाले युवा कांग्रेस के नेता जी का नाम है हुसैन रिजवी, शातिर युवक खुद को बताता था अहिवारा विधानसभा का उपाध्यक्ष और मंत्री रुद्र गुरू का करीबी भी, रिजवी ने 30 से ज्यादा बेरोजगारों से पुलिस और PWD में नौकर दिलाने का सपना दिखाकर सभी लिए करीब 9 लाख 95 हजार रुपए, सरकारी नौकरियों में आवेदन करने वाले युवाओं को रिजवी कहता था- ‘उसके अंडर कई रहते हैं SP-DSP, उसके सारे काम होते हैं एक झटके में, मंत्री रुद्रगुरु का नाम लेकर भी वो कहता था कि वो मुझे मानते हैं बेहद खास, उसने सोशल मीडिया पर इस तरह की कुछ तस्वीरें भी कर रखी थी पोस्ट, दूसरी तरफ युवा कांग्रेस अहिवारा के अध्यक्ष अमन सिंह ने कहा- ‘हुसैन के खिलाफ पहले भी इस तरह की मिली थी शिकायतें, इस वजह से उसे तीन महीने पहले ही पार्टी से कर दिया गया है निष्काषित

SP, DSP मेरे अंडर..लगवा दूंगा नौकरी- शातिर 'नेताजी'
SP, DSP मेरे अंडर..लगवा दूंगा नौकरी- शातिर 'नेताजी'

Leave a Reply