‘यूपी में संदेह नहीं, उत्तराखंड में मुकाबला’- शिवराज सिंह के ‘कबूलनामे’ का वीडियो कांग्रेस ने किया जारी: उत्तर प्रदेश सहित 5 राज्यों में मचा चुनावी घमासान, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी के लिए उत्तराखंड में किया कैंपेन, मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वय नरेंद्र सलूजा ने मुख्यमंत्री शिवराज का एक वीडियो गुरुवार रात सोशल मीडिया पर किया शेयर, इस वीडियो में सीएम शिवराज उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के चुनावी माहौल को लेकर चर्चा करते आ रहे नजर, इस वीडियो में शिवराज से किसी ने पूछा कि आप उत्तराखंड गए, वहां का बताओ क्या रहा? इसके जवाब में शिवराज ने कहा- ‘मुझे तो लगता है कि यूपी में कोई संदेह नहीं है, उत्तराखंड में थोड़ा मुकाबला है’ यह कहते हुए उन्होंने किसी को इस चर्चा को रिकॉर्ड करते हुए देखा और उसे बंद करने का किया इशारा, सीएम शिवराज के इस वीडियो को सलूजा ने ट्वीट करते हुए कसा तंज और लिखा- ‘कृपया मोबाइल बंद कीजिए… मामाजी उत्तराखंड में भाजपा की स्थिति की बता रहे हैं सच्चाई… कह रहे हैं कि यूपी में संदेह नहीं, लेकिन उत्तराखंड में…? प्रतिक्रिया से ही समझा जा सकता है परिणाम… मोबाइल बंद होने के बाद तो मामाजी ने सभी को बता दिया उत्तराखंड का परिणाम’, यह वीडियो बताया जा रहा है दो दिन पुराना, सीएम शिवराज नर्मदा जयंती पर गए थे अपने गांव जैत, इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं से शिवराज की चर्चा का वीडियो हो रहा है वायरल

शिवराज सिंह का 'कबूलनामा'
शिवराज सिंह का 'कबूलनामा'

Leave a Reply